Movie prime

जिले में पशु चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, कार और लोडर जब्त

 

Chhatarpur News: पुलिस ने जिलेभर में पशुओं की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से एक लोडर वाहन, एक कार और अवैध 315 बोर का कट्टा जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का सरगना मुजाम खान भी शामिल है, जिस पर हत्या के प्रयास, अवैध हथियार और एनडीपीएस एक्ट सहित 10 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। वह पहले पुलिस मुठभेड़ में घायल हो चुका है।

एसपी अगम जैन ने बताया कि बीते दिनों सिटी कोतवाली, अलीपुरा, सरानी, बरायचखेरा, करारा गंज, टीला और श्यामरी पुरवा समेत कई इलाकों से भैंसों की चोरी की शिकायतें मिली थीं। पुलिस ने जांच के बाद एक गिरोह की गतिविधियों को ट्रैक किया। जानकारी के आधार पर एक लोडर के साथ झनझन देवी माता मंदिर के पास से एक आरोपी पकड़ा गया। पूछताछ में बाकी चार साथियों की जानकारी मिली, जिन्हें अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में मुजाम खान (जिला जालौन), शिशुबिंद्र उर्फ गोपाल यादव, जीतू सिंह यादव (कानपुर देहात), बिक्रम उर्फ राहुल अहिरवार (कोटरा, जालौन) और मानवेंद्र उर्फ अंकुश यादव (ऐट, जालौन) शामिल हैं। यह गिरोह पहले कार से इलाके की रैकी करता था, फिर नंबर प्लेट बदलकर पिकअप में पशु भरकर चोरी कर लेता था।

चोरी में इस्तेमाल हुआ लोडर वाहन 4 महीने पहले सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र से भी जब्त हो चुका है, लेकिन सुपुर्दगी के बाद फिर से इसी वाहन से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, दतिया और झांसी जिलों में करीब 24 पशु चोरी की वारदातों को कबूल किया है।

पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और आसपास के जिलों के थानों से संपर्क कर रही है।