Movie prime

बुंदेलखंड के 23 मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, हथियार और जेवर बरामद

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले की पुलिस ने बुंदेलखंड क्षेत्र के 23 मंदिरों में चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो छतरपुर जिले के अलावा सागर और दमोह जिले में भी सक्रिय थे। ये आरोपी छतरपुर के बकस्वाहा, नैनागिरि और अबार माता मंदिर से भी चोरी कर चुके हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में चाली अहिरवार, रोहन उर्फ तावड़े, राजू पटेल, संदीप सोनी और विकास अहिरवार शामिल हैं। इनमें से चाली अहिरवार पर हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, जुआ और मारपीट जैसे कुल 10 मामले दर्ज हैं। बाकी आरोपियों पर भी कई आपराधिक प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

पुलिस ने इन चोरों के पास से मंदिरों से चुराए गए सोने-चांदी के आभूषण, अवैध देशी कट्टा, चाकू, लोहे का कटर और एक बाइक भी बरामद की है। चोरियों में शामिल संपत्ति को बेचने वाला संदीप सोनी नाम का व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है।छतरपुर एसपी अगम जैन ने प्रेस वार्ता में बताया कि वर्ष 2022 और 2023 के दौरान बकस्वाहा, नैनागिरि और अबार माता मंदिरों में हुई चोरी के मामलों में पहले से जांच चल रही थी। पुलिस ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की पहचान की। डीआईजी ललित शाक्यवार और एसपी ने इनाम घोषित कर सटीक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

पूछताछ में आरोपियों ने 23 मंदिरों में चोरी करने की बात स्वीकार की है। इनमें बकस्वाहा, दलपतपुर, कर्रापुर, काछी पिपरिया, गढ़ाकोटा, मौकलपुर, बंडा, नरसिंहगढ़, पथरिया और बल्देवगढ़ क्षेत्र के मंदिर शामिल हैं। इन मंदिरों से छत्र, झूमर, प्रतिमाएं और आभूषण चुराए गए थे।

पुलिस का कहना है कि गिरोह कई महीनों से सक्रिय था और चोरी की गई वस्तुओं को गढ़ाकोटा में बेचा जाता था। आगे की पूछताछ और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश जारी है।