Movie prime

एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, 4 आरोपी गिरफ्तार

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले के नौगांव थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 45 एटीएम कार्ड, 10 हजार रुपये नकद और एक सोने की अंगूठी बरामद की गई है।

पकड़े गए आरोपियों में निशांत उर्फ राजा रावत और शिवम यादव पहले भी बड़ामलहरा में इस तरह की वारदात कर चुके हैं। यह गिरोह गढ़ाकोटा, मकरोनिया सागर, गंज बासौदा, सिरोंज (विदिशा) और झांसी जैसे इलाकों में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी जीतू पाराशर पर पहले से ही लूट, अवैध हथियार, जुआ, मारपीट और अवैध वसूली जैसे 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जून माह में कोठी चौराहा एटीएम पर केशव नारायण नामक व्यक्ति के साथ एटीएम बदलकर धोखाधड़ी की गई थी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने बंटी उर्फ वीर सिंह राजपूत (हनुमानगढ़, दतिया), निशांत (नई बस्ती, ललितपुर), शिवम (आज़ादपुरा, ललितपुर) और जीतू (नौगांव) को गिरफ्तार कर लिया है।