Movie prime

गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धसान नदी में होगा, प्रशासन ने की तैयारी

 

Chhatarpur News: गणेश चतुर्थी और ईद मीलादुन्नबी को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों पर्वों को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाने का आह्वान किया गया। अधिकारियों ने कहा कि यह त्योहार गंगा-जमुनी संस्कृति की पहचान हैं और इन्हें सौहार्द के साथ मनाना सभी की जिम्मेदारी है।

बैठक में तय हुआ कि इस वर्ष अधिक बारिश के कारण मऊसहानियां तालाब, जगत सागर तालाब और धुबेला तालाब में जलस्तर बहुत बढ़ गया है। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन केवल गरौली से गुजरने वाली धसान नदी में किया जाएगा। यहां पर पुलिस बल, राजस्व विभाग, नगर पालिका स्टाफ और गोताखोरों की टीम तैनात रहेगी।

5 सितंबर को ईद मीलादुन्नबी का जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगा। इसके लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती और यातायात व्यवस्था की विशेष तैयारी की जाएगी। अगले दिन 6 सितंबर को गणेश प्रतिमाओं का सामूहिक विसर्जन होगा। इस दौरान रूट डायवर्ट किए जाएंगे और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल मौजूद रहेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि सफाई, पेयजल और बिजली की व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। अधिकारियों ने कहा कि त्योहार सिर्फ धार्मिक महत्व तक सीमित न रहें, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी दें।

बैठक के अंत में अपील की गई कि सभी लोग शांति समिति के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, बीएमओ, थाना प्रभारी और नगर के अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।