Movie prime

15 अगस्त से मप्र पुलिस बुलाने के लिए 100 नहीं, डायल करना होगा ये नंबर, बदल गई व्यवस्था 

 

MP Police Dial-112 : मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में 15 अगस्त से एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 15 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव आधुनिक सुविधाओं और तकनीक से लैस 1200 नई महिंद्रा स्कार्पियो और बोलेरो गाड़ियों की सौगात पुलिस डिपार्टमेंट को देने वाले हैं।

इसी दिन से पुलिस सहायता नंबर 100 से बदलकर 112 हो जाएगा।15 अगस्त 2025 के बाद अगर आपको पुलिस को बुलाना है तो आपको 100 की जगह 112 डायल करना होगा।

 कानून व्यवस्था को अधिक सिदृढ़ बनाने के लिए मोहन यादव ने बड़ा कदम उठाया है। 15 अगस्त को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न स्थानों को डायल 112 वाले विभिन्न वाहन सौपे जाएंगे। यह सभी गाड़ियां आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।

डायल-112 सेवा के रिस्पांस टाइम को घटाकर 15 से 20 मिनट में पीड़ित तक मदद पहुंचाने का दावा किया जा रहा है।

पुलिस को 15 अगस्त 2025 से डायल-100 सेवा के बजाए डायल 112 एमरजेंसी नंबर अपनाने जा रही है। इसके लिए पुलिस विभाग को नई चमचमाती 1200 गाड़ियां सौंपी जाएंगी। बताया जा रहा है कि, सभी वाहन महिंद्रा कंपनी के होंगे।

इस तरह एमपी पुलिस को डायल 112 सेवा के जरिए स्वदेशी महिंद्रा कंपनी के बनाए आधुनिक वाहन मिलेंगे। ये भी जान लें कि, अबतक डायल-112 का इस्तेमाल हरियाणा और उत्तर प्रदेश में होता है। लेकिन, अब 15 अगस्त 2025 से मध्य प्रदेश में ये सेवा प्रभावी होगी