Movie prime

Tikamgarh News: प्रतिदिन 10 टैंकर पानी की निशुल्क सप्लाई, ट्रैक्टर-टैंकर खरीदकर ग्रामीणों की प्यास बुझा रहे चंदेरा गांव के नीरज

 

Tikamgarh News: जलसंकट से जूझ रहे चंदेरा गांव में नीरज मददगार बनकर सामने आए हैं। ट्रैक्टर और टैंकर खरीदकर गांव में घर-घर पानी पहुंचा रहे हैं। स्वयं ट्रैक्टर चलाकर प्रतिदिन 8-10 टैंकर पानी गांव में सप्लाई कर रहे हैं। बिजली कटौती के कारण विलंब हो जाने पर देररात तक लोगों को पानी पहुंचा रहे हैं।

जनपद पंचायत जतारा की ग्राम पंचायत चंदेरा इन दिनों भीषण पेयजल संकट से जूझ रही है। वार्ड 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 एवं 13 में जनमानस पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। डिब्बों से और साइकिल पर दो किमी दूर से पीने के पानी की व्यवस्था बनाने में लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए गांव के नीरज चौरसिया ने अपने निजी ट्रैक्टर और टैंकर से लोगों की पेयजल समस्या दूर करने जतन शुरू किए हैं। गांव के वार्डों में 8-10 टैंकर पानी प्रतिदिन घर-घर जाकर सप्लाई कर रहे हैं। जिससे लोगों को इस समस्या से राहत मिली। गांव में किसी परिवार में शादी समारोह होने पर नीरज ZNM चौरसिया निशुल्क पानी टैंकर पहुंचा रहे हैं। गंज मोहल्ला एवं रंगयाना मोहल्ला की स्थिति ऐसी है कि निजी बोर वेल्स 400 फीट तक की गहराई होने के बावजूद भी सूखे पड़े हैं।

नीरज ने मोहल्लेवासियों के लिए टैंकर से पानी की सप्लाई शुरू की है। नीरज कहते हैं कि ईश्वर एवं माता रानी से प्रेरणा मिली कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, बस उसी दिन से मैंने स्वयं ट्रैक्टर और टैंकर खरीदकर गांव में पानी की सप्लाई का काम शुरू कर दिया। सुबह 6 बजे से 12 बजे तक बिजली की कटौती होने के कारण लोगों को पानी की कम आपूर्ति कर पा रहे हैं। जिससे गांव के कुछ मोहल्लों में देर रात तक पानी पहुंचा रहा हूं।

बोरवेल से 600 मीटर की लाइन बिछाकर दे रहे पानी

लखेरी गांव में नवला यादव गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को जलापूर्ति कर रहे हैं। बल्देवगढ़ ब्लॉक के लखेरी गांव में खेत पर बोरवेल से करीब 600 मीटर पाइप लाइन बिछाकर नवला यादव गांव में पानी निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। आंगनबाड़ी मोहल्ले के पूरे परिवार यहीं से प्रतिदिन पानी ले रहे हैं। वहीं लखेरी गांव में मुख्य सड़क के किनारे जानकी यादव ने अपने बोरवेल से करीब 200 मीटर पाइप लाइन बिछाकर पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई है। जिससे पाल मोहल्ला और यादव मोहल्ला के परिवारों को पानी की निशुल्क आपूर्ति की जा रही है।