Movie prime

टीकमगढ़ में शुरू हुई निःशुल्क शव वाहन सेवा

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में जरूरतमंदों के लिए एक नई सेवा शुरू की गई है। अब गरीब परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए शव वाहन की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी।

इस सेवा के तहत शासकीय शव वाहन उपलब्ध कराया गया है, जिसे औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कहा कि अब कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अंतिम यात्रा के लिए वाहन के खर्च से परेशान नहीं होगा।

इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कई बार देखा गया है कि गरीब परिवारों को शव वाहन के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस सरकारी पहल से ऐसे लोगों को राहत मिलेगी।

यह सेवा अस्पतालों और संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर दी जाएगी। वाहन पूरी तरह से उपलब्ध रहेगा और इसका लाभ जिले के किसी भी क्षेत्र का निवासी उठा सकता है। यह कदम सामाजिक संवेदनशीलता और सेवा की दिशा में सराहनीय पहल मानी जा रही है।