बुरहानपुर जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 200 केमिस्ट और परिजनों ने कराई जांच
Burhanpur News: बुरहानपुर में जिला केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में ऑल इज़ वेल अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर खासतौर पर एसोसिएशन के सदस्यों, उनके कर्मचारियों और परिवारजनों के लिए रखा गया था, जो दिन-रात दूसरों की सेवा में लगे रहते हैं लेकिन खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते।
शिविर का उद्देश्य था कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग भी समय रहते अपनी सेहत की जांच करवा सकें। आयोजन में करीब 200 लोगों ने हिस्सा लिया और विभिन्न स्वास्थ्य जांचें करवाईं। इसमें सोनोग्राफी, एमआरआई, रक्त व मूत्र परीक्षण जैसी सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराई गईं।
एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज अगनानी और अस्पताल के संचालक कबीर चौकसे के सहयोग से यह आयोजन संभव हुआ। अगनानी ने बताया कि मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग हमेशा मरीजों की सेहत को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर बैठते हैं। ऐसे में यह शिविर उन्हें सजग करने का प्रयास है।
अस्पताल संचालक कबीर चौकसे ने कहा कि जिले के लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है। इस शिविर के माध्यम से उन्होंने मेडिकल व्यवसाय से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही। यह शिविर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नियमित जांच की आवश्यकता को समझाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।