मप्र में फोरलेन हाई स्पीड कॉरिडोर का होगा निर्माण, इन चार राज्यों से सीधा जुड़ जाएगा MP, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान
MP News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है। शनिवार को जबलपुर में प्रदेश के सबसे लंबे फ्लावर का लोकार्पण करते समय मध्य प्रदेश पर नितिन गडकरी ने सौगातो की बौछार कर दी। उन्होंने 60000 करोड़ सड़क परियोजना का ऐलान किया। इनमें से एक परियोजना देश के तमाम राज्यों से मध्य प्रदेश को जोड़ेगी। नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में एक कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लखनादौन से रायपुर तक 220 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया जोकि प्रदेश के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। सबसे बड़ी बात है कि यह कॉरिडोर मध्य प्रदेश को विशाखापट्टनम बंदरगाह से भी जोड़ेगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में 4250 करोड़ रुपए की 174km लंबी 9 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में CM मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल समेत अनेक मंत्री भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि एमपी में अनेक परियोजनाएं जल्द ही पूरी हो जाएंगी। 113 किमी की जबलपुर रिंग रोड अगस्त 2027 तक पूरी हो जाएगी। इसकी लागत 3500 करोड़ रुपए है। इसी तरह संदलपुर-नसरुल्लागंज-बुधनी-शाहगंज-बाड़ी के 160 किमी 4 लेन मार्ग का निर्माण भी तेजी से चल रहा है।
4 लेन का हाईस्पीड कॉरिडोर प्रदेश के लिए बेहद उपयोगी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लखनादौन से रायपुर के बीच 220 किलोमीटर लंबी रोड बनाने का ऐलान किया। 4 लेन का यह हाईस्पीड कॉरिडोर प्रदेश के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। यह कॉरिडोर 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।
लखनादौन से रायपुर कॉरिडोर रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर से कनेक्ट होगा। इस प्रकार मध्यप्रदेश सीधे विशाखापट्टनम बंदरगाह से जुड़ेगा। इसी के साथ एमपी की देश के चार राज्यों से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। एमपी का छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से आवागमन बेहद आसान हो जाएगा।