चंदेरी में बारिश से कच्चा मकान गिरा, परिवार के चार लोग घायल
Jul 28, 2025, 19:30 IST
Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के चंदेरी गांव के गुरियाना मोहल्ला में शनिवार रात भारी बारिश के चलते एक कच्चे मकान का छप्पर गिर गया। हादसे में भूरा रैकवार, उनकी पत्नी खुमनी बाई, बेटी सुमन और 7 वर्षीय नातिन खुशी मलबे में दब गए। हादसे के वक्त सभी घर में सो रहे थे। अचानक छप्पर गिरने से जोरदार आवाज हुई और चीख-पुकार मच गई।
पड़ोसियों ने तुरंत मलबा हटाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही कुड़ीला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक इलाज दिलवाया। थाना प्रभारी ने अपने वाहन से सभी को खरगापुर अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन परिवार को काफी नुकसान हुआ है।
समाजसेवी श्याम बहादुर तिवारी ने घटना के 12 घंटे बाद भी प्रशासन के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रशासन को ऐसे मामलों में तुरंत मदद करनी चाहिए।