MP के बदनावर शहर में सीमेंट और कंक्रीट का बनेगा फोरलेन रोड, निर्माण कार्य हुआ शुरू
MP News: मध्य प्रदेश के कई शहरों में इन दोनों विकास कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेश के धार जिले में बदनावर शहर को उज्जैन संभाग में शामिल करते हुए विकास कार्य किए जा रहे हैं। उज्जैन बदनावर फोरलेन निर्माण के बाद अब बड़ी चौपाटी से बड़नगर रोड स्थित पोल्ट्री फार्म तक आदर्श सड़क बनाने का काम शुरू हो चुका है।
लोक निर्माण विभाग उज्जैन द्वारा दो किमी सड़क का कायाकल्प करने की जिम्मेदारी ली गई है। काम की स्वीकृति मिलने पर उज्जैन बदनावर फोरलेन सड़क के पोल्ट्रीफार्म से नगर की ओर एक किमी सड़क पर डामरीकरण किया जा चुका है। जिसमे टू लेन सड़क का निर्माण किया गया। जबकि बची हुई नगरीय क्षेत्र की सड़क को आदर्श सड़क के रूप में विकसित कर फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। जिसका ले आउट सोमवार को डालने का काम किया गया। अब मंगलवार से सड़क पर खुदाई का काम शुरू किया जाएगा।
टेंडर किए गए रिवाइज
प्रोजेक्ट मैनेजर सतीश तिनखेड़े ने बताया कि एक किमी की सीमेंट कंक्रीट सड़क के लिए रिवाइज टेंडर निकाले गए हैं। शुरुआत में सात मीटर चौड़ी सीसी रोड बनाई जाएगी। नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव ने बताया कि नगर सीमा से जुड़े एक किमी के हिस्से में लगभग 20 मीटर चौड़ी फोरलेन बनेगी। उन्होंने बताया जल्द ही लेबड़ नयागांव फोरलेन स्थित ग्राम पिटगारा से पेटलावद रोड पर स्थित नागेश्वरधाम मंदिर तक भी आदर्श सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने वाली है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। बता दे कि करीब दो किमी सड़क जर्जर हो गई थी। इस मार्ग पर उड़ने
वाली धूल और सड़क के उखड़ने से गिट्टियां उड़ने के कारण लोग काफी परेशान थे। गहरे गड्डों के कारण वाहन चालकों को टूट-फूट का सामना करना पड़ता था।
20 मीटर चौड़ी होगी सड़क
इस मार्ग को सीमेंट कांक्रीट फोरलेन के रूप में विकसित करेंगे। करीब 20 मीटर चौड़ी सड़क होगी। ड्रेनेज और कवर्ड नालों का भी निर्माण किया जाएगा। पहले सात मीटर चौड़ी सीमेंट कंक्रीट सड़क बनाई जाएगी, फिर दूसरी लेन पर सीमेंट कंक्रीट का काम किया जाएगा। साथ ही सड़क के दोनों ओर करीब डेढ़ मीटर के शोल्डर भरे जाएंगे। सड़क के मध्य में डिवाइडर पर पौधे लगाए जाएंगे और एलईडी युक्त पोल लगाए जाएंगे।