Madhya Pradesh news: मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिए गए चार अहम फैसले
Madhya Pradesh news:मुख्यमंत्री मोहन यादव की
अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल(mantrimandal) की बैठक में मंगलवार को चार अहम फैसले लिए हैं। वन्यजीव और इंसानों के बीच टकराव रोकने जंगल और आबादी क्षेत्रों के बीच चेनलिंक फॅफेंसिग की जाएगी। सीएम कन्या विवाह योजना(CM Kanya Vivah Yojana) में अव्यवस्थाओं न हो इसके लिए नियमों में संशोधन किए गए हैं। वन भवन के नीलाम किए गए एक हिस्से को वापस लौटाया जाएगा।
डायल-100 सेवा प्रदान करने वाली
कंपनी का अनुबंध साढ़े 10 माह के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना(CM Kanya Vivah Yojana) के नियमों में प्रस्तावित संशोधनों को कैबिनेट ने मंजूर कर दिया। इस योजना के तहत होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में एक जगह पर 200 से ज्यादा विवाह नहीं होंगे। कम से कम 11 जोड़े होना अनिवार्य होगा। कन्या के अभिभावक का बीपीएल पोर्टल पर सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। पहले सिर्फ आवेदन और बीपीएल कार्ड(BPL ration card) की प्रति के आधार पर ही मंजूरी दे दी जाती थी। सामूहिक विवाह और निकाह सम्मेलन के लिए सिर्फ 3 तिथियां तय की गई हैं। इसमें बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया और तुलसी विवाह (देवउठनी एकादशी) हैं। वहीं जनजातीय परंपराओं के आधार पर कोई और तिथि भी तय की जा सकेगी। वर-वधू की पात्रता तय करने के लिए दोनों की आधार केवाईसी को भी अब अनिवार्य कर दिया गया है।
इस योजना में स्वीकृत 55 हजार की राशि में से 49 हजार रुपए डीबीटी के जरिए वधू के खाते में सीधे जमा किए जाएगे, वहीं 6 हजार रुपए संबंधित नगरीय निकाय को विवाह आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए दिए जाने हैं। आयोजनों में अब समाज के संफन और सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लिया जा सकता है।
जंगल और आबादी क्षेत्र के बीच फेंसिंग होगी
Mp में मौजूद सभी 9 टाइगर रिजर्व ही हार्ड बाउंड्री(hard boundary) यानी ऐसे स्थान जहां बफर जोन की सीमा आबादी क्षेत्रों से लगती है, वहां 10 फीट ऊंची चेनलिंक फेसिंग(chain link facing) की जाएगी। दो साल के भीतर 500 किलोमीटर लंबाई में चेनलिंक फेसिंग की जाएगी। इसके लिए 145 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए। बफर एरिया में नए चारागाह भी विकसित किए जाएंगे, ताकि टाइगर की बढ़ती संख्या के हिसाब से हर्बीबोर जानवरों की आबादी का अनुपात सुधारा जा सके। प्रदेश में पिछले छह साल में वन्यजीवों के हमले में 14 हजार मवेशियों और 200 से अधिक इंसानों की मौत हुई है। इनमें ज्यादातर मामले टाइगर और तेंदुओं द्वारा रिजर्व से बाहर निकलकर शिकार के हैं। प्रदेश में पिछले दो साल में टाइगर की संख्या 526 से बढ़कर 785 हो गई है।
वन विभाग को मिलेगा पूरा भवन खरीदारों को लौटाएंगे पैसा
वन भवन के ई-ब्लॉक(e block) की नीलाम कर government उपक्रमों को बेचे गए तीनों तल अब वन विभाग को वापस किए जाएंगे। कैबिनेट ने वन विभाग की इस मांग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके लिए खरीदार विभागों को 56.67 करोड़ रुपए की राशि वापस की जाएगी। लागत बढ़ जाने पर तीन उपक्रमों को 56.67 करोड़ रुपए में बेच दिया गया था।
डायल-100 सेवा प्रदाता कंपनी की अनुबंध अवधि बढ़ा दी गई है
सेंट्रलाइज पुलिस कॉलसेंटर एवं कंट्रोल सेंटर सिस्टम control centre system (डायल-100) सेवा प्रदाता कंपनी बीवीजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड(bvg India private limited) का अनुबंध 15 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है। यह अनुबंध 15 प्रतिशत बढ़ी हुई पुनरीक्षित दर पर 10 माह 15 दिन के लिए बढ़ाया है। अनुबंध 30 सिंतबर को ही समाप्त हो चुका था।