Movie prime

48 घंटे की बारिश के बाद रनगुवां बांध के चार गेट खोले

 

Chhatarpur News: झमटुली, राजनगर और सटई झमदुला क्षेत्र में पिछले 48 घंटों से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण रनगुवां बांध का जलस्तर बढ़ गया है। सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार रात 10 बजे बांध के चार गेट खोल दिए गए।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रेम प्रकाश वर्मा ने बताया कि बांध की सुरक्षा के लिहाज से और जलस्तर बढ़ने की स्थिति में शुक्रवार रात को गेट खोलने की संख्या बढ़ाई जा सकती है। रनगुवां बांध का प्रबंधन उत्तर प्रदेश जल संसाधन विभाग के अधीन है।

बांध का कुल पानी का लगभग 33 प्रतिशत हिस्सा छतरपुर जिले में सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है। बाकी पानी केन नदी में छोड़ा जाता है, जिससे बरियारपुर बांध तक पहुँचाया जाता है। बरियारपुर बांध से नहर के माध्यम से पानी बांदा जिले में सिंचाई के लिए भेजा जाता है।

अधिकारी लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि बरसात के दौरान बांध के आसपास सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकारियों से संपर्क करें।