Movie prime

जर्जर स्कूल में पढ़ने को मजबूर बच्चे, बारिश में घर लौट जाते हैं

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के ग्राम अजनौर की शासकीय प्राथमिक स्कूल आदिवासी बस्ती के 60 से अधिक बच्चे खस्ताहाल भवन में पढ़ने को मजबूर हैं। स्कूल की छत और दीवारें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि बारिश के समय सीलिंग से पानी टपकता है और बच्चों को खुले में बैठना पड़ता है। कई बार तो बच्चे बारिश के कारण स्कूल से घर लौट जाते हैं।

स्कूल की छत में दरारें हैं, सीमेंट झड़ रहा है और लोहे की छड़ें बाहर दिखने लगी हैं। बारिश के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते हैं। शिक्षक व ग्रामीणों ने कई बार स्कूल की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की, लेकिन जिम्मेदार विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया।

20 जून 2025 को स्कूल की 20 फीट लंबी बाउंड्रीवॉल गिर गई थी, जो बगल में बने एक आदिवासी परिवार के टपरे पर गिरने से उसे भी नुकसान पहुंचा। शेष 40 फीट बाउंड्रीवॉल में भी दरारें हैं, जो कभी भी गिर सकती हैं। इस बार की बारिश ने स्कूल के कमरों तक पानी पहुंचा दिया है, जिससे बच्चों को पढ़ाई के दौरान सुरक्षा का संकट बना हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों की जान जोखिम में डालकर शिक्षा देना एक बड़ी लापरवाही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द स्कूल की मरम्मत कराई जाए और बच्चों को सुरक्षित वातावरण दिया जाए।