Movie prime

मध्य प्रदेश के इस जिले में पहली बार 7.50 लाख रुपये में होर्डिंग्स का टेंडर, राशि विकास कार्यों में होगी खर्च

 

MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में नगर पालिका ने शहर में होर्डिंग लगाने का ठेका पहली बार ई-टेंडर प्रक्रिया से दिया है। इस ठेके से नगर पालिका को सालाना 7 लाख 50 हजार रुपये की आय होगी, जो शहर के विकास कार्यों में खर्च की जाएगी। यह ठेका एक साल के लिए दिया गया है।

सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि पहले शहर में अवैध होर्डिंग लग जाते थे, जिससे मुख्य मार्ग, पार्क और चौराहों की सुंदरता बिगड़ती थी और यातायात में बाधा आती थी। अब तय स्थानों पर ही होर्डिंग लगाए जाएंगे और गाटर लगाकर जगह चिह्नित की जा रही है। पहले फ्लैक्स प्रिंटिंग करने वाले खुद होर्डिंग लगाते थे, जिससे नगर पालिका को राजस्व का नुकसान होता था, जो अब बंद होगा।

इसके अलावा, नगर पालिका की संपत्ति उत्सव भवन और नगर भवन को भी ई-टेंडर में शामिल किया गया है। पहले इन भवनों को ऑफलाइन ठेके पर दिया जाता था, जिसमें नगर पालिका को मात्र 11 हजार रुपये की रसीद मिलती थी, जबकि बुकिंग करने वालों से 40 से 60 हजार रुपये वसूले जाते थे।

इस बार उत्सव भवन का ठेका 12 लाख 11 हजार रुपये और नगर भवन का ठेका 10 लाख 11 हजार रुपये में गया है। नगर पालिका को उम्मीद है कि इस प्रक्रिया से राजस्व में बढ़ोतरी होगी और शहर की व्यवस्था व सुंदरता भी बनी रहेगी।