सांदीपनि विद्यालय में पहली बार केजी-1 और 2 में होंगे प्रवेश, आवेदन 7 अगस्त से शुरू
Chhatarpur News: छतरपुर के सांदीपनि विद्यालय में सत्र 2025-26 से पहली बार केजी-1 और केजी-2 की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। इच्छुक अभिभावक 7 अगस्त से प्रवेश फॉर्म ले सकते हैं और फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज 20 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक स्कूल में जमा करना होगा।
प्राचार्य जीपी अग्रवाल ने बताया कि स्कूल का नया भवन पूरी तरह तैयार है, जहां पहले से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। पुराने भवन को केजी कक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा है। नया भवन 15 अगस्त तक स्कूल को सौंपा जाएगा। शासन की गाइडलाइन के अनुसार केजी-1 में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 4 से 5.6 वर्ष और केजी-2 के लिए 5 से 6.6 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह आयु सीमा 31 जुलाई 2025 को मान्य मानी जाएगी।
फॉर्म भरते समय जन्म प्रमाणपत्र, बच्चे का आधार कार्ड, समग्र आईडी और माता-पिता का आधार कार्ड लगाना अनिवार्य होगा। फॉर्म लेने के लिए भी जन्म प्रमाणपत्र जरूरी है। चयन प्रक्रिया निवास दूरी के आधार पर होगी, जिसमें 1, 2 और 3 किलोमीटर दूरी को प्राथमिकता दी जाएगी। पात्र बच्चों की सूची 25 अगस्त को सूचना पटल पर लगाई जाएगी। यदि किसी अभिभावक को आपत्ति हो तो वह तीन दिन के भीतर दस्तावेजों के साथ दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक उपस्थित होकर दावा कर सकता है।