Movie prime

गुजरखेड़ा रोड पर पांच से दस फीट गड्ढे, बारिश में कीचड़ और दुर्घटना का बढ़ा खतरा

 

Mahu News: महू-सिमरोल मार्ग के गुजरखेड़ा इलाके में सड़क की हालत बेहद खराब है। रोड के कुछ हिस्सों में पांच से दस फीट तक चौड़े और गहरे गड्ढे बन गए हैं। ये गड्ढे न सिर्फ वाहनों के लिए जोखिम बन रहे हैं, बल्कि बारिश के समय इनमें जमा कीचड़ आस-पास के घरों तक पहुंचकर परिवारों के जीवन में परेशानी पैदा कर रहा है।

गड्ढों की समस्या आरओबी के उत्तर से शुरू होकर गुजरखेड़ा की ओर कुछ सौ मीटर तक फैल चुकी है। हालिया तेज बारिश के बाद इस हिस्से की सतह उखड़ गई और कई जगह स्थायी मरम्मत की जरूरत बन गई। स्थानीय लोग बताते हैं कि जब वाहन की चक्की कीचड़ में से निकलती है तो गंदा पानी और कीचड़ उड़कर सड़क किनारे बने आँगनों, मंदिरों और घरों तक पहुंच जाता है, जिससे साफ-सफाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

यह समस्या अब काफी समय से बनी हुई है। पहले जब कुछ दिन बारिश बंद हुई थी तो इसे अस्थायी पैचवर्क से ठीक करने की जरूरत थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। दो दिन पहले फिर हुई बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं और कीचड़ फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ से गुजरने वाले भारी वाहन, स्कूल बसें और स्थानीय यातायात लगातार बना रहता है, इसलिए सड़क की हालत और खराब हो रही है।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि पूरे मार्ग के प्रभावित हिस्सों में व्यवस्थित डामरीकरण करवाया जाएगा। जब मौसम साफ होगा और बारिश बंद रहेगी तब कार्य शुरू किया जाएगा। अधिकारियों का आश्वासन है कि स्थायी मरम्मत से समस्या का स्थायी समाधान निकलेगा।

स्थानीय लोगों की मांग है कि मरम्मत में देरी न हो और काम पारदर्शी तरीके से हो ताकि घरों तक कीचड़ न पहुंचे और राहगीरों व वाहन चालकों की सुरक्षा बनी रहे। वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द सड़क की गति से डामर लगाकर यातायात सुरक्षित किया जाए और नियमित रूप से निगरानी रखी जाए। इसी के साथ स्थानीय निवासियों ने समय सीमा तय करने तथा कार्य पूरा न होने पर उग्र कदम उठाने की चेतावनी भी दी है। तुरंत कार्रवाई की अपेक्षा है।