Movie prime

Damoh News: टायर एवं मोटर गैराज में लगी आग

 

Damoh News: बीती रात पत्रा नाका स्थित सिद्धार्थ पैलेस के सामने टायर दुकान एवं मोटर गैराज की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दोनों दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया गया। आग बुझाने में करीब 2 घंटे का समय लग गया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

बिहार टायर दुकान के मालिक रशीद खान ने बताया कि रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे। आसपास के लोगों ने उन्हें घटना की सूचना दी। तब वह मौके पर पहुंचने पर दुकान में भीषण आग देखी फायर बिग्रेड को सूचना दी लेकिन टीम आधे घंटे देरी से पहुंची तब तक दुकानें में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया दुकान के पीछे लगे पेड़ों में भी आग लग गई। भीषण आग की चपेट में पास की ही एक मोटर गैराज मैकेनिकल वर्कशॉप की दुकान भी आ गई। जिसमें भीषण आग लग गई। दुकान संचालक जावेद खान ने बताया कि बाजू की दुकान में आग लगने से उनकी दुकान में भी आग लग गई। जिसमें करीब 40 से 50 हजार रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। दोनों दुकानों के ऊपर से हाइटेंशन लाइन निकली है।

हवा कंप्रेसर रखा हुआ था, फटने से बच गया सूचना पर विद्युत कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। टीम की मदद से लाइट को बंद कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है समय रहते दमकल वाहन ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। टायर दुकान में हवा कंप्रेसर रखा हुआ था जो फटने से बच गया जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। घटना से राहगीरों में हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई।