Movie prime

दमोह जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में आग, स्टाफ की फुर्ती से टला बड़ा हादसा 

 

Damoh News: जिला अस्पताल की एमसीएच बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित मैटरनिटी वार्ड में बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे इलेक्ट्रिक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही भर्ती महिलाओं के परिजन घबरा गए और मरीजों को तुरंत बाहर निकालने लगे।

वार्ड इंचार्ज नसीमा खान और स्टाफ नर्स नम्रता तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर बोर्ड के पास से पलंग हटवाए। तत्परता से अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार, किसी मरीज के परिजन ने इलेक्ट्रिक बोर्ड में मोबाइल चार्जर लगाया था। स्विच चालू होने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे केबल जलने लगी और आग की लपटें ऊपर तक पहुंच गईं। तुरंत कार्रवाई के कारण आग फैलने से पहले ही बुझा दी गई और किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ।

गनीमत रही कि समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कुछ देर बाद हालात सामान्य हो गए और वार्ड का कामकाज फिर शुरू कर दिया गया।