Movie prime

Tikamgarh News: दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के पास जमीन की भराई:बारिश में कॉलोनी में जलभराव से मिलेगी परेशानी

 

Tikamgarh News: जिला जेल के सामने बने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के पीछे खाली पड़ी जमीन पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक ने पिछले दिनों अटल सभागार बनाए जाने के लिए भूमिपूजन किया था। जिसके बाद से यहां पर खाली पड़ी जमीन पर भरे पानी और दलदल को खत्म करने के लिए फिलिंग की जा रही है, लेकिन जेल के सामने रहने वाले लोगों का कहना है दिव्यांग पुनर्वास केंद्र व वन स्टाप सेंटर के पीछे से निकले नाले के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।

ऐसे में बारिश के मौसम में पिछले साल कई लोगों के घरों में पानी का भराव हो गया था। ऐसे में नाले के पानी की निकासी को लेकर वार्ड के लोग काफी चिंतित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर फिलिंग की जा रही है, वहां से नाले का पानी आसानी से निकल जाता था, लेकिन अब बारिश के समय एक बार फिर जल भराव की स्थिति बनेगी।

वहीं इस मामले में नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया का कहना है कि दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के पास अटल सभागार बनाने के अलावा यहां से एक पक्का नाला भी बनाया जाएगा। जो कलेक्टर बंगले के बाजू से निकले नाले में अटैच हो जाएगा। ऐसे में यहां पर पानी भराव की स्थिति नहीं बनेगी।

65 लाख रुपए से बनेगा सभागार

केंद्रीय मंत्री डॉ. खटीक के निर्देशानुसार दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के बाजू वाली जमीन पर करीब 65 लाख रुपए की लागत से अटल सभागार बनाया जाएगा। जिसमें स्थानीय लोगों को व्यायाम करने और बच्चों को सुबह-शाम घूमने और खेलने के लिए पार्क में उचित सुविधाएं मिलेंगी।