दमोह के तेंदूखेड़ा में यूरिया के लिए मारामारी, किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
Damoh News: दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में यूरिया की कमी को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को जब किसान यूरिया लेने डबल लॉक गोदाम पहुंचे, तो व्यवस्था बिगड़ गई और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। कुछ किसानों और पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें भी आईं।
पिछले एक सप्ताह से यूरिया की कमी से परेशान किसान सुबह से ही लाइन में लग गए थे। लेकिन जैसे ही एसडीएम सौरभ गंधर्व ने वितरण प्रणाली में बदलाव कर काउंटर हटाकर सीधे गोदाम से खाद देने का आदेश दिया, तो किसान भड़क उठे। कई किसानों को दो-दो बोरी मिल गई, जबकि कुछ को एक भी नहीं मिली। इससे असंतोष और बढ़ गया।
कुछ किसानों ने भेदभाव का आरोप भी लगाया कि लाइन में खड़े रहने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिली। वहीं, धीमी पोश मशीन और सर्वर डाउन रहने से वितरण और धीमा हो गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।रविवार को 150 टन यूरिया (करीब 3430 बोरी) आया था, जिसे तीन काउंटर के जरिए बांटने की योजना थी। लेकिन व्यवस्था में बदलाव और भीड़ बढ़ने के कारण हालात बिगड़ते चले गए।
हालात को काबू में करने के लिए प्रशासन को मौके पर पहुंचना पड़ा। कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है, सिर्फ तेंदूखेड़ा में तकनीकी दिक्कत आई थी। जल्द ही वितरण फिर से व्यवस्थित कर दिया गया। मंगलवार को भी यूरिया का वितरण जारी रहेगा।