Movie prime

धुलकोट क्षेत्र की चार सोसायटियों में 15 दिन से नहीं मिला खाद, किसान परेशान

 

Burhanpur News: धुलकोट क्षेत्र में यूरिया, डीएपी और पोटाश खाद की पिछले 15 दिनों से भारी किल्लत बनी हुई है। खरीफ की प्रमुख फसलें जैसे सोयाबीन और मक्का अब खाद की मांग कर रही हैं, लेकिन किसानों को सहकारी समितियों से खाद नहीं मिल पा रहा। इससे फसलों के खराब होने और उत्पादन घटने की आशंका गहराने लगी है।

खाद संकट को लेकर मंगलवार को कांग्रेस यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता और किसान तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां तहसीलदार आईएस गणावा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि खाद की आपूर्ति तत्काल शुरू की जाए, ताकि किसानों की फसलें बचाई जा सकें।

कांग्रेस यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष पवन बर्डे ने बताया कि धुलकोट, बोरी, सुक्ता और खातला की आदिम जाति सहकारी समितियों में पिछले 15 दिनों से कोई खाद नहीं पहुंचा है। इससे किसान लगातार केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। खाद वितरण की अनदेखी से नाराज किसानों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान पवन बर्डे, बलीराम गाठे, आजम बैग, मनोहर गुप्ता, चंद्रकांत गंगराड़े और फहीम बैग सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।