Movie prime

किसानों की शिकायत पर मुरैना में 3 दिन बिना टोकन के बांटी जाएगी खाद

 

Shivpuri News: मुरैना में किसानों को खाद वितरण में हो रही समस्याओं के विरोध में विधायक दिनेश गुर्जर और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने कृषि उपज मंडी स्थित वितरण स्थल पर धरना दिया। किसानों ने शिकायत की कि कई बार टोकन ब्लैक किए जाते हैं और उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पाती। उन्होंने बताया कि कर्मचारी और निजी विक्रेता डमी लोगों को लाइन में खड़ा कर टोकन हड़प लेते हैं।

किसानों की बात सुनकर एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे। किसानों ने बताया कि 19 अगस्त का टोकन दिखाने के बावजूद 21 अगस्त को खाद नहीं मिल रही थी। वितरणकर्मी स्टॉक होने का हवाला देते हैं, लेकिन कंप्यूटर में एंट्री न होने की वजह से खाद नहीं दी जा रही। किसानों ने टोकन प्रणाली खत्म करने की मांग की।

विधायक दिनेश गुर्जर ने कलेक्टर को फोन कर समस्या बताई। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को बिना टोकन के खाद वितरण का प्रयोग किया जाएगा। अगर यह सफल रहा, तो टोकन प्रणाली खत्म की जाएगी।

धरने के दौरान तेज बारिश शुरू हुई, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने पानी के पाउच बांटे और किसानों के लिए तेंट लगाने का इंतजाम कराया। एसडीएम ने मंडी प्रबंधन को फोन कर टेंट और पानी का टैंकर लगाने का निर्देश दिया।

किसानों ने बताया कि टोकन प्रणाली में भीड़ और समय की बर्बादी होती है, और कुछ महिलाएं रोजाना आगे लाइन में लगकर टोकन ले लेती हैं। इसे रोकने के लिए दो अलग-अलग काउंटर बनाए जाएंगे।

विधायक ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा टोकन ब्लैक करने की शिकायत गंभीर है और प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है। तीन दिन तक बिना टोकन के खाद बांटने का यह प्रयोग किसानों के लिए राहत देगा और भविष्य में प्रणाली में सुधार लाने में मदद करेगा।