Movie prime

बिना रेलिंग वाली पुलिया पर जानलेवा गड्ढे, वाहन किनारे सटकर निकलने को मजबूर

 

Damoh News: शहर के जटाशंकर मार्ग पर बजरिया वार्ड से होते हुए समांत्रा बायपास को जोड़ने वाले नाले पर बनी छोटी पुलिया पर गंभीर गड्ढे बन चुके हैं। लगभग बारह-पंद्रह फीट लंबी इस पुलिया की सतह पर कई गहरे और चौड़े गड्ढे हैं जिनमें बारिश का पानी जमा रहता है। गड्ढों से बचने के लिए ऑटो, स्कूली बस और अन्य यात्री वाहन चालक पुलिया के किनारे अपने वाहन सटाकर चल रहे हैं, जिससे दुर्घटना का जोखिम बढ़ गया है।

सांझ या रात में अंधेरे के कारण गड्ढे दिखाई नहीं देते और राहगीरों तथा वाहन चालकों को अचानक फिसलने का सामना करना पड़ता है। कई बार दो वाहनों के एक साथ आ जाने पर एक चालक को गाड़ी रोकनी पड़ती है ताकि दूसरा सुरक्षित निकल सके, यह स्थिति रोज देखी जा रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि दर्जनों टिप्पणियों और शिकायतों के बावजूद अभी तक कोई ठोस मरम्मती कार्य नहीं हुआ है।

पुलिया पर रेलिंग न होना सुरक्षा का बड़ा अभाव है। उचित रेलिंग, सड़क की समतल मरम्मत और रात में रोशनी जैसे उपाय तुरंत आवश्यक हैं। इसके अलावा तात्कालिक तौर पर मार्ग पर चेतावनी संकेत लगाने और धीमी रफ्तार किनारे से निकलने के निर्देश देने की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि हादसे से पहले सावधानी बरती जा सके।

स्थानीय लोग प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि पुलिया की मरम्मत शीघ्र कराई जाए और सुरक्षा मानकों के अनुरूप रेलिंग व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। तुरंत कार्रवाई।