Movie prime

किसान नकदी केंद्र पर खाद के लिए घंटों इंतजार में, प्रति बार केवल 2 बोरी ही उपलब्ध

 

Barwani News: खाद के लिए किसान नकदी केंद्र पर सुबह से ही लंबी कतार में इंतजार करते नजर आए। कुछ किसान तो सुबह 4 बजे या उससे भी पहले ग्रामीण क्षेत्रों से केंद्र पर पहुंच गए थे, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण खाद वितरण दोपहर बाद शुरू हो पाया। शुक्रवार से खाद खत्म होने के कारण शनिवार-रविवार केंद्र बंद रहा, जिससे सोमवार को भारी भीड़ उमड़ी।

नगर के ग्राम तलून खाद वितरण केंद्र पर डीएपी, यूरिया, एनपीके और अन्य खाद की आपूर्ति हुई है, लेकिन प्रत्येक किसान को सिर्फ दो बोरी खाद ही दी जा रही है। केंद्र सुबह 9.30 बजे खुला, लेकिन खाद की कमी और सर्वर समस्या के चलते वितरण 1.30 बजे शुरू हुआ। किसानों को शाम तक नंबर का इंतजार करना पड़ा।

केंद्र की छत में छेद होने से पानी टपक रहा है, जिससे खाद खराब होने का खतरा बना हुआ है। साथ ही खुले तार और इलेक्ट्रिक बोर्ड की वजह से करंट लगने का भी डर है। केंद्र पर कोई टोकन सिस्टम नहीं है, जिससे किसानों को बार-बार कतार में लगना पड़ता है।सिलावद के किसानों को खाद की किल्लत के कारण तलून केंद्र तक आना पड़ रहा है। कई किसान रात से ही केंद्र पर पहुंच जाते हैं, फिर भी पर्याप्त खाद नहीं मिल पाता। इससे किसानों में काफी असंतोष है और वे बेहतर व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।