Movie prime

खाद की कमी से किसान परेशान, केला फसल नुकसान पर भी मुआवजा नहीं

 

Burhanpur News: बुरहानपुर जिले में किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाहपुर क्षेत्र में डीएपी, पोटाश और अन्य खाद की भारी कमी है। इस वजह से किसान फसलों की देखरेख नहीं कर पा रहे हैं और उपज प्रभावित होने की आशंका है। बोवनी का काम पूरा हो चुका है और इस समय खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन खाद की अनुपलब्धता ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

खाद की इस समस्या और मई-जून में आई प्राकृतिक आपदा से केले की फसल को हुए नुकसान के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि किसानों को अब तक केला फसल नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है, जबकि हर साल इस फसल को प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान होता है। किसानों को बीमा योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा।

ग्रामीण क्षेत्रों में खाद नहीं मिलने के कारण किसान जिला मुख्यालय तक चक्कर काट रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही। इससे उत्पादन पर असर पड़ेगा और किसान आर्थिक रूप से कमजोर होंगे। ज्ञापन में मांग की गई कि बुरहानपुर को विशेष केला उत्पादक क्षेत्र मानते हुए यहां खाद की सप्लाई विशेष पैकेज के तहत की जाए।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर समय रहते मुआवजा और खाद नहीं मिला, तो किसान कर्ज में डूब सकते हैं। सरकार को तुरंत इस दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि किसान राहत महसूस कर सकें।