Movie prime

दिगौड़ा में गो-अभयारण्य की मांग, किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

 

Chhatarpur News: भारतीय किसान संघ ने दिगौड़ा तहसील में मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र के किसानों से जुड़ी कई समस्याओं को उठाया। किसानों ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान के सर्वे में पारदर्शिता की मांग की और कहा कि सर्वे में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि उद्यानिकी विभाग का किसानों से तालमेल नहीं होने के कारण फल और सब्जियों की खेती का विस्तार नहीं हो पा रहा है। विभाग को इस दिशा में आवश्यक निर्देश देने की मांग की गई। किसानों ने राजस्व विभाग में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण की मांग की और सवाल उठाया कि महा अभियानों के बाद भी ये प्रकरण क्यों नहीं सुलझाए गए।

किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि बाजार में बिना बिल के बीज और दवाइयां बेची जा रही हैं। उन्होंने ऐसे दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त करने की मांग की। साथ ही आगामी रबी सीजन से पहले खाद और बीज की पर्याप्त व्यवस्था की योजना बनाने की बात भी उठाई।

ज्ञापन में सिंचाई परियोजनाओं को शुरू करने, राजेंद्र सागर बांध और महेंद्र सागर तालाब से सिंचाई रकबे को बढ़ाने और नहरों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की गई। बिजली लाइनों के नीचे लटकने और ट्रांसफॉर्मरों पर अत्यधिक लोड की समस्या को भी उठाया गया। किसानों ने बेसहारा गोवंश के लिए गोशालाएं विकसित करने और गोचर भूमि पर गो-अभयारण्य बनाने की मांग की।

बानपुर रोड पर नाली निर्माण न होने से बारिश का पानी किसानों के खेतों में घुसने की शिकायत की गई और जल्द नाली निर्माण की मांग की गई। अंत में, जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवाइयां लिखने पर रोक लगाने की भी बात कही गई, ताकि किसानों को आर्थिक बोझ से राहत मिल सके।