नसीरपुर उपार्जन केंद्र पर 5 दिन से अटके किसान, तुलाई न होने से बढ़ी परेशानी
Guna News: मधुसूदनगढ़ के नसीरपुर स्थित मूंग उपार्जन केंद्र पर किसानों को बीते पांच दिनों से तुलाई का इंतजार करना पड़ रहा है। किसान ट्रैक्टरों में मूंग भरकर खुले आसमान के नीचे खड़े हैं, लेकिन न तो तुलाई हो रही है और न ही कोई व्यवस्था नजर आ रही है।
किसानों ने बताया कि वहां ना पीने के पानी की व्यवस्था है, ना ठहरने की, और तुलाई की प्रक्रिया बेहद धीमी है। कई किसान ट्रैक्टर किराए पर लेकर आए हैं और उन्हें हर दिन का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है। इससे उन्हें समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने के बावजूद आर्थिक नुकसान हो रहा है।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) के जिला अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। उन्होंने प्रशासन की उपज खरीदी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसानों को बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए, ताकि वे सम्मानपूर्वक अपनी उपज बेच सकें।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो संगठन किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेगा और उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।