यूरिया की किल्लत पर किसानों का फूटा गुस्सा, बस स्टैंड चौराहे पर 5 घंटे तक लगा जाम
Chhatarpur News: तेंदूखेड़ा में सोमवार को यूरिया खाद की किल्लत को लेकर सैकड़ों किसानों ने बस स्टैंड चौराहे पर जबलपुर-दमोहि मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब 5 घंटे तक सड़क बंद रही, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई मरीज जो जबलपुर इलाज के लिए जा रहे थे, उन्हें बिना इलाज के लौटना पड़ा। हालांकि किसानों ने एंबुलेंस को निकलने दिया।
किसानों ने बताया कि खाद न मिलने से फसलें खराब हो रही हैं। वे कई दिनों से खाद के लिए परेशान हैं और सुबह 3 बजे से ही गोदाम के बाहर लाइन में लगे थे। सुबह 9:30 बजे से कूपन बांटना शुरू हुआ और लगभग 30 किसानों को खाद मिली, लेकिन भीड़ बढ़ने पर पुलिस के बेरिकेड्स टूट गए। इसके बाद तहसीलदार विवेक व्यास ने खाद वितरण बंद करा दिया, जिससे नाराज किसानों ने 10:30 बजे चौराहे पर जाम लगा दिया।
अधिकारियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आखिरकार कूपन दिए जाने के आश्वासन पर दोपहर में जाम खोला गया। मौके पर पहुंचे एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर ने कहा कि यदि जाम जबरन कराया गया है तो वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह विरोध प्रदर्शन खाद वितरण की खराब व्यवस्था और प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, जिससे किसानों को फसल के संकट के साथ-साथ सड़कों पर उतरना पड़ा।