खाद की कमी और धान के दाम बढ़ाने की मांग, किसानों ने किया प्रदर्शन
Chhatarpur News: पवई क्षेत्र के किसानों ने सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। नगर और ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में किसान महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में एकत्र हुए और वहां से रैली निकालकर अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे। किसानों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम समीक्षा जैन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों ने यूरिया खाद की भारी कमी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि खरीफ की फसल पर असर पड़ रहा है और उन्हें खाद के लिए रोजाना भटकना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है।
धान खरीदी को लेकर भी किसानों ने असंतोष जताया। उन्होंने बताया कि पवई क्षेत्र में प्रति हेक्टेयर औसतन 22 से 23 क्विंटल पंजीयन हो रहा है, जबकि वास्तविक उपज इससे कहीं अधिक है। किसानों ने इसे बढ़ाकर 32 से 35 क्विंटल करने की मांग की। साथ ही कहा कि चुनाव के दौरान धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया गया था, लेकिन अब उन्हें केवल 2369 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है, जबकि पहले यह 2183 रुपए था।
किसानों ने क्षेत्र में बढ़ती मवेशी चोरी पर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि हाल ही में 50 से 100 मवेशी चोरी हुए हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा बिजली की अघोषित कटौती, जर्जर तार और खराब ट्रांसफार्मर को भी बड़ी समस्या बताया गया।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि 10 दिन के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे और आंदोलन को उग्र रूप देंगे।