Movie prime

यूरिया की कमी से किसान हो रहे हैं परेशान 

 

Khandva News: जिले में यूरिया और खाद की भारी कमी के कारण किसानों को अपनी फसल बचाने में मुश्किल हो रही है। किसानों का आरोप है कि बाजार में दुकानदार यूरिया देने से मना कर रहे हैं और गोदामों में स्टॉक छिपाकर कालाबाजारी कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि सभी दुकानदारों के काउंटर जिला विपणन कार्यालय के पास लगवाए जाएं और वहीं से खाद का वितरण हो।

कई किसानों ने बताया कि वे कई बार खाद के लिए लाइन में लगे, लेकिन पर्ची मिलने के बाद भी उन्हें दो-तीन दिन तक इंतजार करना पड़ता है। बाजार में भी बड़ी दुकानों से उन्हें खाली लौटा दिया जा रहा है। ऐसे में समय पर खाद नहीं मिलने से फसल खराब होने का खतरा है।

अधिकारियों का कहना है कि जिले में पर्याप्त यूरिया और खाद मौजूद है। लेकिन आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार यूरिया और डीएपी दोनों की आपूर्ति में भारी कमी आई है। इस बार 10,081 मीट्रिक टन यूरिया और 2,528 मीट्रिक टन डीएपी ही मिला है, जो कि पिछले साल की तुलना में हजारों टन कम है।

फसल की सही बढ़त के लिए यूरिया जरूरी है, लेकिन लंबे समय से हो रही किल्लत के कारण किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अगर कोई दुकानदार कालाबाजारी करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।