Movie prime

खेत से मक्का के बीज और खाद चोरी, किसान ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

 

Guna News: फतेहगढ़ के पास गांव पन्हेटी के रहने वाले किसान मेघराज बंजारा के साथ चोरी की घटना हुई है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है कि 29 जून को वह अपने खेत में मक्का बो रहा था, तभी किसी से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह खेत में 18 थैले मक्का बीज और 8 कट्टे एन.पी.के. खाद छोड़कर थाने चला गया।

जब वह कुछ समय बाद खेत वापस पहुंचा, तो वहां से सारे बीज और खाद गायब थे। किसान को शक है कि उसके खेत में से चोरी की गई है। उसने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।