बारिश में डूबा स्कूल का अतिरिक्त भवन, लगातार खराब हो रही हालत
Chhatarpur News: आलीपुरा में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बना एक अतिरिक्त स्कूल भवन हर साल बारिश में जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। इस बार भी स्थिति गंभीर है। भवन के सामने करीब दो फीट तक गंदा पानी और कीचड़ जमा है, जिससे अंदर जाना मुश्किल हो गया है। सीढ़ियां तक पूरी तरह डूब चुकी हैं। लगातार पानी भरे रहने से भवन की दीवारों में नमी और सीलन आ गई है और इसके कमजोर होने का खतरा बढ़ गया है।
यह भवन लगभग 2009-10 में बना था और इसका उपयोग पाकशाला, अतिरिक्त सामान रखने या अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए होना था। लेकिन हर साल बारिश में पानी भरने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा। इसके पास ही तीन स्कूल और भी स्थित हैं – प्रायमरी कन्या, कन्या हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल – जिन पर इसका सीधा असर पड़ता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह समस्या नई नहीं है। हर मानसून में यही स्थिति बनती है और महीनों तक पानी जमा रहता है। भवन के पास स्थित एक छोटा तालाब लगातार भरा रहता है, जिससे पानी फैलकर भवन के सामने इकट्ठा हो जाता है। अब भवन को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए प्रशासन को तत्काल उचित कदम उठाने की जरूरत है।