Movie prime

MP के इस जिले में शुरू हुआ एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज, नेपानगर के लोग अब भी परेशान

 

MP News: आज से बुरहानपुर स्टेशन पर काचीगुड़ा–भगत की कोठी एक्सप्रेस (17605-06) का ठहराव शुरू हो गया है, जिससे यहां के यात्रियों को राहत मिलेगी। लेकिन दूसरी ओर नेपानगर के लोग अब भी परेशान हैं क्योंकि कोरोना काल से बंद ट्रेनों का स्टॉपेज यहां अब तक बहाल नहीं किया गया है। लॉकडाउन से पहले यहां महानगरी एक्सप्रेस और हावड़ा-मुंबई कलकत्ता जैसी ट्रेनें नियमित रूप से रुकती थीं, लेकिन अब इनका ठहराव बंद है।

नेपानगर में नागपुर-भुसावल सुपरफास्ट ट्रेन का भी स्टॉपेज नहीं है, जिससे सीधे नागपुर जाने की सुविधा खत्म हो गई है। यहां के लोगों का कहना है कि स्टेशन पर यात्री सुविधाएं तो बढ़ाई जा रही हैं, लेकिन ट्रेनें नहीं रुकने से यात्रियों को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा। 22 करोड़ रुपए की लागत से नेपानगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है।

स्टेशन के मुख्य द्वार का नवीनीकरण लगभग पूरा हो चुका है और एक नए एफओबी का काम भी प्रगति पर है।जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की ओर से रेलवे डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें मांग की गई है कि जिन ट्रेनों का स्टॉपेज पहले था, उन्हें दोबारा नेपानगर में रोका जाए। इसके अलावा जिन ट्रेनों में समय का मार्जिन है, उनका भी ठहराव किया जाए। लोगों ने यह भी मांग की है कि रात में चलने वाली मेमू ट्रेन का समय बदला जाए, जिससे ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।