Movie prime

जन्मदिन पर सेवा की मिसाल: गोसेवा और रक्तदान कर बच्चों और युवाओं ने बढ़ाया संदेश

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ में एक नई सोच के साथ जन्मदिन मनाने का चलन बढ़ रहा है। अब होटल या पार्टी की जगह कुछ लोग सेवाभाव से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसा ही उदाहरण नीलेश यादव और जुड़वा भाई-बहन गुरु-गौरी तिवारी ने पेश किया। इन्होंने अपने जन्मदिन पर गो-सेवा और रक्तदान जैसे पुण्य कार्य किए, जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश गया।

नीलेश यादव ने अपने दोस्तों के साथ पहले गायों को हरा चारा खिलाया, फिर जिला अस्पताल जाकर रक्तदान किया। उनका कहना है कि जन्मदिन जैसे खास अवसर पर इस तरह के कार्य करने से सच्ची संतुष्टि मिलती है और दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। वे जरूरतमंद गोवंश के इलाज की भी व्यवस्था करते हैं।

वहीं जुड़वा बच्चे गुरु तिवारी और गौरी तिवारी ने अपने जन्मदिन पर गोशाला में गो-पूजन कर गो-भोज कराया। उनके पिता राहुल तिवारी ने बताया कि बच्चों को शुरू से ही सेवा भावना से जोड़ना जरूरी है, ताकि वे जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ें और सामाजिक जिम्मेदारी समझें। उनका मानना है कि यदि बच्चों को बचपन से अच्छे संस्कार दिए जाएं तो वे भविष्य में समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं।

इन बच्चों और युवाओं की पहल यह संदेश देती है कि जन्मदिन केवल मौज-मस्ती का नहीं, बल्कि सेवा का भी अवसर हो सकता है। ऐसे कार्यों से समाज में जागरूकता फैलती है और लोग नई सोच को अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं।