Movie prime

तय समय बीतने के बाद भी अस्पताल अधूरा, पिलर में दरारें और निर्माण में लापरवाही

 

Chhatarpur News: महाराजपुर में तीन साल पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदलने की योजना शुरू हुई थी। इसके लिए चार मंजिला अस्पताल भवन के निर्माण हेतु 4.39 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था और काम की जिम्मेदारी पीआईयू को सौंपी गई थी। दतिया की गौरी कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका दिया गया, जिसे 18 महीनों में काम पूरा करना था।

लेकिन तय समय सीमा मई 2023 में खत्म हो जाने के बाद भी आज तक निर्माण अधूरा है। काम पेटी ठेकेदार करवा रहा है और घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है। बालू की जगह डस्ट और मिट्टी मिलाकर काम हो रहा है। खिड़कियां, दरवाजे लोहे के लगे हैं जो बारिश से जंग खा गए हैं। चौथी मंजिल और दीवारों का प्लास्टर बाकी है।

ओपीडी, डॉक्टर रूम, वार्ड, शौचालय, लिफ्ट और रैंप जैसे जरूरी हिस्से अब भी अधूरे हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि दो पिलरों में दरारें आ चुकी हैं, जिससे भवन का हिस्सा गिरने का खतरा है। मजदूर बिना सुरक्षा साधनों के ऊंचाई पर काम कर रहे हैं, और विभागीय अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।