Movie prime

MP में 50 जगह बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन, मप्र विकास पर्यटन निगम ने की तैयारी शुरू

 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य में सरकार बड़ी पैमाने पर ‘ईवी चार्जिंग स्टेशन' स्थापित करने की तैयारी कर रही है। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मप्र पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश में 50 स्थानों पर ‘ईवी चार्जिंग स्टेशन' (EV Charging System MP) स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। पाठकों को बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य में सरकार द्वारा अब प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को सुविधाएं देने की कवायद शुरू कर दी गई है। सरकार की इस पहल के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ‘ईवी चार्जिंग स्टेशन' स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन(EV Charging Stations) लगाने के बाद ईवी से आने वाले पर्यटक चार्जिंग स्टेशन पर रुककर अपनी गाड़ी को आसानी से फास्ट चार्ज कर सकेंगे।

इन जगहों पर स्थापित किए जाएंगे ‘ईवी चार्जिंग स्टेशन'

मप्र राज्य में पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए रिजॉर्ट, होटल व बोट क्लब वाले स्थानों पर आधुनिक सुविधाएं से लेंस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV Charging system) बनाए जाएंगे। मप्र पर्यटक विभाग द्वारा ग्वालियर के तिघरा और होटल तानसेन रेजीडेंसी सहित दोनों जगहों को इलेक्ट्रानिक चार्जिंग स्टेशन  लगाने हेतु चुना गया है। इसके लिए विभाग द्वारा  टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसके अलावा मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा शिवपुरी के होटल टूरिस्ट विलेज, कान्हा सफारी लॉज मुक्की, आइलैंड रिजॉर्ट कटनी, पचमढ़ी के होटल, सतपुड़ा, खजुराहो में होटल झंकार, 
होटल सुरबहार मैहर खजुराहो और विंध्य रिट्रीट रीवा सहित प्रदेशभर के 50 स्थानों को इलेक्ट्रिक चार्जिंग सिस्टम लगाने हेतु चुना गया है। सरकार की इस पहल से प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों से आने वाले पर्यटकों को लाभ मिलेगा।