महाकुंभ पर विद्यार्थियों का निबंध लेखन
Guna News: शनिवार को क्षेत्रीय स्कूलों में महाकुंभ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन का संचालन सरस्वती शिशु मंदिर एवं संबद्ध विद्यालयों ने किया।
पैंची संकुल के चीतौड़ा, बरखेड़ी माफी, रानीखेड़ा और जंजाली तथा तेलीगांव संकुल के कोन्या कलां, गेहूंखेड़ी और रतौधना के विद्यार्थी इसमें शामिल हुए। प्रतियोगिता में बाल, किशोर और युवा वर्ग के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित थे।
बाल वर्ग ने महाकुंभ के पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व पर अपने अनुभव व कल्पनाओं को प्रस्तुत किया। किशोर वर्ग ने महाकुंभ के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन और सांस्कृतिक संरक्षण पर अपने विचार रखे।
छात्रों ने अपने निबंधों में जीवंत उदाहरण और व्यक्तिगत दृष्टांत साझा किए जिससे कार्यक्रम और प्रभावशाली बना। विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन आगे के संकुल, जिला और प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए किया गया है।
यह आयोजन शिक्षकों व अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से सफल रहा और इससे छात्रों में लेखन रुचि एवं सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ने की उम्मीद जताई गई।
प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए और सभी प्रतिभागियों का समयानुकूल मूल्यांकन कर उन्हें उत्साहवर्धन किया गया है। कई छात्रों ने पुरस्कार भी जीते सफलतापूर्वक।