Movie prime

नगर पालिका क्षेत्र में मगरमच्छ का प्रवेश, वन विभाग ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया

 

Bina News: देवरीकलां में बुधवार की तेज बारिश के बाद सुखचैन नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। इस वजह से नदी से लगभग 6 फीट लंबा मगरमच्छ नगर पालिका कार्यालय के पास तक आ गया। रात लगभग 10:30 बजे इसे नगर के पुल के पास देखा गया, जिससे इलाके में हलचल मच गई। कुछ समय बाद यह मगरमच्छ नगर पालिका कार्यालय के अंदर भी पहुंच गया, जिससे आसपास के लोगों में भय फैल गया।

मगरमच्छ के नगर पालिका क्षेत्र में आने की खबर मिलते ही वन विभाग को तुरंत सूचना दी गई। वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने के प्रयास शुरू किए। इलाके में हड़कंप के बीच वन विभाग की टीम ने संयम और सावधानी से काम करते हुए रात 12:30 बजे इसे नगर पालिका के निर्माणाधीन पार्क के पास से पकड़ लिया।

मगरमच्छ को पकड़ने के बाद वन विभाग ने उसे सुरक्षित रूप से टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ने की योजना बनाई है, ताकि यह जानवर अपनी प्राकृतिक आवास में वापस जा सके। वन विभाग ने नागरिकों से ऐसे किसी भी असामान्य स्थिति में तुरंत सूचना देने और अपने आसपास सतर्क रहने की अपील भी की है।

नगर में मगरमच्छ के आने से स्थानीय लोगों में डर और उत्सुकता दोनों ही देखने को मिली। प्रशासन ने कहा कि वे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नदी के किनारे सुरक्षा प्रबंधों को और कड़ा करेंगे। यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि मानव और वन्यजीवों के आवास के बीच संतुलन बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है।

इस प्रकार वन विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और मगरमच्छ को सुरक्षित लौटाया जा सका।