Movie prime

तालाबों और जल चैनलों से हटेगा अतिक्रमण, जलभराव में होगी सुधार

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई टीएल बैठक में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी तालाबों की स्थिति की समीक्षा कर उनकी जलभराव क्षमता बढ़ाई जाए। इसके लिए तालाबों तक पानी लाने वाले चैनलों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

फिलहाल महेंद्र सागर, वृंदावन सागर, जतारा का मदनसागर और बड़ागांव धसान का पोखना तालाब चिन्हित किए गए हैं, जिन पर काम शुरू हो चुका है। जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि अन्य तालाबों की पहचान कर उनके चैनलों की भी सफाई कराई जाए।

इसके साथ ही कलेक्टर ने बाढ़ की पुरानी स्थितियों का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है, ताकि भविष्य में ऐसी किसी आपदा से निपटने के लिए पहले से तैयारी की जा सके। सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र की नियमित निगरानी करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।