मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को मिलेगा एक करोड रुपए का यह लाभ
मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी ने मध्यप्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक बड़ा एग्रीमेंट किया है। इसके तहत कर्मचारियों और अधिकारियों को 1 करोड़ रुपये का निशुल्क बीमा मिलेगा। इसके अलावा कुछ अन्य सुविधाएं भी कर्मचारियों और अधिकारियों काे दी जाएंगी। पॉवर जनरेटिंग कंपनी ने यह करार कर्मचारियों की सैलरी पैकेज के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक से किया है। इस करार के तहत यह दोनों बैंक कर्मचारियों को एक करोड़ रुपये तक का निशुल्क बीमा लाभ देंगे। इसके अलावा इन कर्मचारियों और अधिकारियों को अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
दोनों में से किसी एक बैंक में खुलवाना होगा सैलरी खाता
कंपनी में कार्यरत अभियंता और कर्मचारी अपनी इच्छा से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दोनों में से किसी भी एक बैंक में सैलरी खाता खुलवा सकेंगे। कंपनी इन खातों में कर्मचारियों की सैलरी डालेगी। इससे ही कर्मचारियों का जीरो बैलेस पर खाता खुलेगा और उनको जीवन बीमा के साथ-साथ कुछ अन्य रियायती दरों पर लोन व अन्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी।
रियायती दरों पर लोन
दोनों में से किसी भी एक बैंक में खाता खुलवाने पर कर्मचारियों को बैंक की तरफ से कुछ और भी सुविधाएं दी जाएंगी। यदि कोई कर्मचारी होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, लॉकर सुविधा लेता है तो उसके रियायत मिलेंगी। इसके अलावा इन कर्मचारियों को ओवर ड्राफ्ट, चेक, ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा, जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, हेल्थ चैक-अप, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, ऑनलाइन जिम सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ फ्री एयरपोर्ट लांज की सुविधा भी मिलेगी। इससे कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। इस एग्रीमेंट से बैंकों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी अच्छा खास लाभ होगा और वह काफी खुश नजर आ रहे हैं।