दमोह वन मंडल में कर्मचारियों की नाराज़गी, एचआरए रोकने पर जताई आपत्ति
Damoh News: दमोह वन मंडल के कर्मचारियों ने शासन द्वारा बढ़ाए गए मकान किराये भत्ते (एचआरए) और उसके बकाये का तुरंत भुगतान करने की मांग करते हुए कार्यालय को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष एचआरए बढ़ाया था, पर दमोह वन मंडल के अधिकांश कर्मचारियों को यह लाभ अब तक नहीं मिला है।
कर्मचारी बताते हैं कि कई अन्य वन मंडलों में यह बढ़ोतरी और पिछला ऐरियर दे दिया गया है, जबकि यहाँ मामले पर लंबे समय से स्पष्ट निर्देश नहीं मिले। कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया, पर आश्वासन के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे कर्मचारियों में आर्थिक परेशानी और निराशा का माहौल बन रहा है।
मध्यप्रदेश कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों ने वन मंडल अधिकारी को औपचारिक ज्ञापन प्रस्तुत कर तत्काल भुगतान और स्पष्ट आदेश की मांग की। ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि स्थापना प्रभारी द्वारा मामलों को टालते रहने से कर्मचारियों को अनावश्यक दिक्कतें हो रही हैं और उनका मनोबल प्रभावित हो रहा है। संगठन ने कहा है कि अन्य मंडलों की तरह दमोह के कर्मचारियों को भी बढ़ा हुआ एचआरए और उसका पूर्व का ऐरियर दिया जाए ताकि कर्मचारी अपना हक पा सकें।
ज्ञापन देने के समय कई कर्मचारी और प्रतिनिधि मौजूद थे और उन्होंने एकजुटता दिखाई। स्थानीय नेताओं व संगठनों ने प्रशासन से अपील की है कि वे मामले को शीघ्र देखें और आवश्यक निर्देश जारी करें। कर्मचारी उम्मीद करते हैं कि वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की गंभीरता समझकर पारदर्शी तरीके से और जल्द निर्णय लेंगे, ताकि आर्थिक समस्याओं का निवारण हो और कार्यक्षमता बनी रहे।