Movie prime

जबेरा क्षेत्र का उभरता पर्यटन स्थल: बंदरकोला तालाब

 

Chhatarpur News: जबेरा क्षेत्र प्राकृतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से समृद्ध है और यहां कई ऐसे स्थल हैं जिन्हें विकसित किया जाए तो पर्यटन का केंद्र बन सकते हैं। ऐसे ही स्थल में जबेरा से मात्र तीन किलोमीटर दूर और रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व से सटे बंदरकोला का तालाब शामिल है।

बरसात के मौसम में तालाब का दृश्य अत्यंत मनोहारी होता है। ओवरफ्लो टारे से गिरता पानी और चारों ओर का हरियाली भव्य नजारे पेश करती है। तालाब में नौकायन जैसी गतिविधियों की अपार संभावनाएं हैं। आसपास के आकर्षक स्थलों जैसे नजारा पॉइंट, निदान फाल, बावन बजरिया, जोगनकुंड और मटककुंड को जोड़कर एक पर्यटन हब बनाया जा सकता है।

स्थानीय लोग मानते हैं कि क्षेत्रीय विकास और पर्यटन के लिए इस तालाब और आसपास के स्थलों को व्यवस्थित रूप से विकसित किया जाना चाहिए। यदि सही दिशा में प्रयास किए जाएं तो बंदरकोला का तालाब जबेरा क्षेत्र को एक प्रमुख पर्यटन स्थल बना सकता है।