Movie prime

MP News: हाइड्रोजन गैस बनाने वाली कंपनियों के लिए मुरैना में बनेंगे इलेक्ट्रोलाइजर, 300 लोगों को मिलेगा रोजगार

 

MP News: ग्रीन अइड्रोजन फ्यूल बनाने वाली कंपनियों की संख्या देश में बढ़ रही है। इन कंपनियों को हाइड्रोजन गैस जनरेट करने के लिए हइ‌ड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर की आवश्यकता होती है। इलेक्ट्रोलाइजर पानी से हाइड्रोजन गैस तैयार करते हैं। यह इलेक्ट्रोलाइजर अब मुरैना में बनेंगे। आने वाले 1 साल में जीएच-2 सोलर कंपनी पिपरसेवा में अपने हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण प्लांट तैयार कर लेगी। कंपनी का दावा है वह 2026 तक इलेक्ट्रोलाइजर का बंपर उत्पादन करेगी। यह कंपनी पहले साल में 300 लोगों लोगों को को रोजगार र देगी। यह रोजगार पिपरसेवा में लगने जा रहीं अन्य 10 इंडस्ट्रीज द्वमा दिए जा रहे रोजगार के बराबर होगी।

मुरैना में स्थापित हो रही हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइन्कर मेन्युफैक्चरिंग कंपनी जीएच-2 सोलर का भूमि पूजन हो चुका है। इसी के साथ इकाई का स्ट्रक्चर निर्माण भी होना शुरू हो गया। एक साल से कम समय में स्ट्रक्बर तैयार हो जाएगा। इसके बाद यहां इलेक्ट्रोलाइजर बनने शुरू होगे।

यह इलेक्ट्रोलाइजर भारत में लग रहीं साइ‌ड्रोजन गैस निर्माण कंपनियों के बीच डिमांड में हैं। एक इलेक्ट्रोलाइजर की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए होती है। ऐसे में जीएस-2 सोलर कंपनी पहले ही साल में करीब 600 करोड़ के करीब 120 इलेक्ट्रोलाइनर का निर्माण करेगी। इस उत्पादन का सीधा असर यह होगा कि हाइड्रोजन निर्माण इकक्षयों को समय पर इलेक्ट्रोलाइनर मिलेंगे और देश में कई हाइ‌ड्रोजन निर्माण इनायां शुरू हो सकेंगी।

इसके लिए यूके और कोरिया की कंपनी जीएच-2 सोलर कंपनी के तकनीकी सझझेदार राहेंगे। यानि मुरैना में बनने वाले इलेक्ट्रोलाइजर यूके व कोरिया की तकनीक से लैस होंगे।

300 लोगों से रोजगार की शरूआत

कंपनी ने राज्य शासन को यूनिट का जो विवरण दिया है। उसमें कहा वह यूनिट में 500 स्किल्ड व अन स्किल्ड लोगों को नौकरियां देगी। कंपनी ने लिए लिए प्रस्ताव में 2027 तक का समय दिया था। लेकिन कंपनी को संभावना दिख की है वह 2026 तक पहले साल में न सिर्फ उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करेगी बल्कि 300 लोगों को नौकरियां देने में सफल होंगी। इस कंपनी के अलावा पिपरसेवा में शुरू होने जा रहीं 10 अन्य कंपनियां भी लगभग 389 लोगों को रोजगार देंगी। यानि घर छोड़ने वाले युवाओं को पिपरसेवा औद्यौगिक क्षेत्र ही बड़े पैमाने पर रोजगार प्रदान करेगा।