Tikamgarh News: जनपद पंचायत के तहत सात गांवों की 8 दिनों से विद्युत सप्लाई बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया धरमपुर, शंकरगढ़, भवानीपुर, अधियारीबारी, बिगपुर, सलैया, बरबसपुरा गांव की 8 दिनों से विद्युत सप्लाई बंद है। आंधी आने के कारण दो खंभे गिर गए थे।
इनको विभाग को जानकारी देने के बाद भी सही नहीं किया गया है। गांवों में रहने वाले लोग खास तौर पर बच्चे और बुर्जुग गर्मी से बेहद परेशान है। ग्रामीणों ने बताया जिन लोगों को नए आवासीय कनेक्शन लेना है। उनसे 5-5 हजार रुपए मांगने के आरोप भी लगाए हैं। साथ ही बताया कि अवैध तरीके से वसूली की जा रही है और फर्जी विद्युत चोरी के प्रकरण बनाए जा रहे हैं।
हीरा सिंह ने बताया कि विद्युत कपंनी के कर्मचारी मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं, लोगों को परेशान किया जाता है। ग्रामीणों ने मांग कि है कि जल्द समस्या का निदान करवाया जाएं। अन्यथा अनशन धरना पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में कल्लू सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सचिन अहिरवार, रामचरण, मोहन सहित ग्रामीण मौजूद रहे।


