छह महीने से अधर में लटका बिजली का पोल, विभाग सोया
Burhanpur News: नेपानगर के ग्राम सीवल में बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो सकता है। यहां मुख्य सड़क पर एक सीमेंट का बिजली का पोल छह महीने से टूटा हुआ है, लेकिन कंपनी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस रास्ते से एक तरफ आदिवासी छात्रावास के छात्र रोज गुजरते हैं और दूसरी ओर मुस्लिम कब्रिस्तान है।
ग्रामीणों की बिजली आपूर्ति सिर्फ एक खंभे पर टिकी हुई है। बारिश और तेज हवा के मौसम में यह पोल गिर सकता है जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है। यह 11 केवी की हाई वोल्टेज लाइन है, जिससे खेतों और गांव की बिजली सप्लाई जुड़ी है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया।
सोमवार सुबह जब बिजली पोल लटकने की जानकारी सामने आई तो डाभियाखेड़ा विद्युत वितरण केंद्र के सहायक यंत्री अयस्क चौरे मौके पर पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण कर बताया कि जल्द ही पोल को बदला जाएगा ताकि लोगों को परेशानी न हो। ग्रामीणों ने मांग की है कि बारिश के इस मौसम में किसी अनहोनी से पहले बिजली कंपनी जल्द से जल्द नया पोल लगवाए।