Movie prime

मप्र में बिजली उपभोक्ताओं की हो गई बल्ले-बल्ले, अब मिलेगा मात्र 5 रुपए में बिजली कनेक्शन

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात मिली है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में यह बिजली कनेक्शन श्रमिकों और बीपीएल कार्ड धारी लोगों को विद्युत कंपनी द्वारा दिया जाएगा। बता दें कि मोहन यादव सरकार बिजली कंपनियों से मिलकर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर बिजली पहुंचाने के लिए नई स्कीम लॉच की है। बिजली कंपनी द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत श्रमिकों और बीपीएल कार्ड धारकों को मात्र 5 रुपए में घरेलू बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।

इस योजना से प्रदेश में विकास को मिलेगी नई गति

मध्य प्रदेश राज्य में बिजली कंपनियों द्वारा शुरू की गई₹5 में बिजली कनेक्शन योजना से गरीब लोगों के घर रोशन तो होंगे ही होंगे साथ ही साथ प्रदेश में विकास को भी नहीं गति मिलेगी। बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ऐसे उपभोक्ता, जिनके घर के नजदीक बिजली की लाइनें गुजर रही है, उन्हें महज पांच रुपए में घरेलू कनेक्शन दिया जाएगा। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को नई गति देने के लिए इस स्कीम के अलावा डिजिटल इंडिया और उजाला जैसी सरकारी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं।