मप्र के इन उपभोक्ताओं का कटेगा बिजली कनेक्शन, डोर टू डोर पहुंच रहा है विद्युत अमला
Electricity Consumer Be Alert: मध्य प्रदेश के जबलपुर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जबलपुर के जिन उपभोक्ताओं ने पिछले 2 साल से बिजली बिल भुगतान नहीं किया है अब उपभोक्ताओं के खिलाफ एक्शन की तैयारी की जा रही है। जो भोक्ता बिजली बिल नहीं भरा रहे हैं उनका मीटर निकाल लिया जाएगा।
2 साल से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग गंभीर हो गया है और एक्शन मोड में आ गया है। यही कारण है कि आज से विद्युत विभाग में ₹7000 उपभोक्ताओं को चयनित किया है जिन्होंने पिछले 2 साल से बिजली बिल नहीं भरा।
इन उपभोक्ताओं पर होगी कार्रवाई
विद्युत विभाग में तय किया है कि पूरा मैदानी अमला जमीन पर उतरकर ऐसे लोगों के मीटर उखाड़ने ऑनलाइन काटने का काम करेगा जो बार-बार बोलने पर भी बिल नहीं भरा रहे हैं। विद्युत विभाग के द्वारा कई बार वार्निंग दिया गया है लेकिन लोगों ने विद्युत बिल नहीं भरा जिसके बाद अब विभाग सख़्ती करने का फैसला लिया है। ऐसे लोगों का बिजली काट दिया जाएगा। आप अगर समय रहते जल्द से जल्द बिजली बिल नहीं भरते हैं तो आपका भी बिजली कट सकता है इसलिए जल्द से जल्द बिजली बिल भुगतान कर दे।
लंबे समय से बिजली बिल भरने के लिए विभाग अपील कर रहा था, लेकिन लोगों के कानों पर जू तक नहीं रेगा। अब विभाग ने इन लोगों के बिजली काटने का फैसला लिया है।
सबक सिखाने के लिए मीटर तक उखाड़े
लिहाजा बार-बार समझाइश और नोटिस देने के बाद बिजली बिल का भुगतान ने करने वाले उपभोक्ताओं को सबक सिखाने के लिए उनके घरों की न केवल लाइन काटी जाएगी, बल्कि उनके मीटर भी उखाड़े जाएंगे। बिजली विभाग में कहा है कि जो लोग भी बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं आने वाले समय में उनकी परेशानियों और ज्यादा बढ़ सकती है।