सड़क किनारे फंसा बिजली कंपनी का वाहन, चालक ने बचाई जान
Sep 17, 2025, 12:45 IST
Burhanpur News: मंगलवार शाम लगभग 5 बजे, नेपा अंबाड़ा मार्ग पर एक बिजली कंपनी का ट्राला नाले में फंस गया। चालक ने बताया कि सामने से आ रही बाइक को बचाने की कोशिश करते समय वह वाहन नाले की रेलिंग पर लटक गया। चालक ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और अपनी जान को खतरे से बाहर निकाला। हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन वाहन को नुकसान पहुंचा है। यह घटना सावधानी और समय पर फैसले की अहमियत को दर्शाती है। स्थानीय लोग और राहगीरों ने राहत महसूस की।