Electricity Bill Discount : एमपी में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बिजली बिल में मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट
मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं को ज्यादा बिल का डर सता रहा है। इसलिए स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे है, लेकिन इसी बीच में विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए बड़ी छूट की घोषणा कर दी। इसके तहत बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं का पहले से कम बिल आएगा। हालांकि इसमें विभाग की तरफ से नियम बनाया है। यह छूट केवल सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक प्रयोग की गई बिजली के बिल पर छूट दी जाएगी। रात के समय प्रयोग की गई बिजली पर पहले की तरह बिल आएगा। हालांकि सरकार के आदेश पर बिजली कर्मचारी व अधिकारी खुद अपने घरों पर यह मीटर लगवा रहे है, ताकि आम लोग भी इसके लिए जागरूक हो सके।
1.40 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से कम आएगा बिल
मध्यप्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को छह रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली दी जा रही है। लेकिन विभाग के नए नियम के तहत स्मार्ट मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक जितनी बिजली प्रयोग की जाएगी, उसमें प्रति यूनिट 1.40 रुपये की छूट दी जाएगी यानि यह छूट 20 प्रतिशत होगी।
प्रदेश में पहले चरण में 55 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। निजी कंपनी ही मीटर लगाने के साथ रखरखाव करेगी। इसके एवज में कंपनी को विद्युत विभाग प्रति मीटर 1700 रुपये देता है और प्रतिमाह मीटर 90 रुपये किराया भुगतान किया जाता है।
मोबाइल एप पर देख सकेंगे छूट
विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं का विश्वास जीतने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है। जहां पर विभाग ने बताया कि बिजली बिल के बारे में उपभोक्ता अपने ऐप के माध्यम से देख सकेंगे। इस दौरान मोबाइल पर ही विभाग द्वारा प्रति यूनिट दी गई छूट को भी दिखाया जाएगा। स्मार्ट मीटर का लाभ उपभोक्ता को भी होगा। वे अपने मोबाइल पर ही विद्युत वितरण कंपनी के एप से प्रति दिन कितनी बिजली जलाई और कितनी छूट मिली यह देख सकेंगे।